शेयर मंथन में खोजें

डॉव जोंस (Dow Jones) 84 अंक ऊपर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती रही। 
मजबूत रोजगार आँकड़ों की वजह से बाजार को फायदा पहुँचा। उत्पादक मूल्य सूचकांक में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से भी बाजार को बल मिला। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average)  84 अंक यानी 0.58% की मजबूती के साथ 14,539 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 14 अंक यानी 0.43% की बढ़त के साथ 3259 पर और एसएंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 9 अंक यानी 0.56% की बढ़त के साथ 1563 पर बंद हुआ।  
नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल (Crude OIl) का अप्रैल वायदा भाव 92.78 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का मार्च फ्यूचर 0.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,58690.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2013)   

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"