मनी लॉंड्रिंग को लेकर मीडिया में आ रही खबरों से शेयर बाजार में आज बैंक क्षेत्र के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
एनएसई (NSE) में बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 1.70% टूट गया। अगर शेयरों की बात करें, तो सबसे ज्यादा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), यस बैंक (Yes Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में गिरावट रही। एनएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 41.30 रुपये यानी 3.72% की कमजोरी के साथ 1,069.35 रुपये पर रहा। इंडसइंड बैंक का शेयर 2.59% की कमजोरी के साथ 420 रुपये पर बंद हुआ। यस बैंक का शेयर 2.38% की गिरावट के साथ 473.20 रुपये पर रहा। एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.30% की कमजोरी के साथ 640.80 रुपये पर रहा। ऐक्सिस बैंक का शेयर 0.86% की गिरावट के साथ 1341.15 रुपये पर रहा।
मीडिया में आयी खबर के अनुसार गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) का कहना है कि मनी लॉंड्रिंग के आरोपों के बाद आरबीआई केवाईसी के नियमों में सख्ती कर सकता है। इसका प्रभाव बैंकों के विस्तार योजना पर पड़ेगा। उधर वित्त मंत्रालय की ओर से भी इस मामले की जाँच करने की खबर है।
ऑनलाइन समाचार-पत्र कोबरा पोस्ट (Cobra Post) ने अपनी मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया था कि ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक मनी लॉंड्रिंग में संलिप्त हैं। हालाँकि इन बैंकों ने ऐसी किसी भी खबर को निराधार बताया था और सारे मामले की जाँच करना की बात कही है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2013)
Add comment