यूपीए (UPA) सरकार से डीएमके (DMK) के समर्थन वापसी की खबर के बाद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेज गिरावट का रुख है।
सेंसेक्स (Sensex) 19,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया है। निफ्टी (Nifty) 5800 के स्तर के नीचे फिसल गया है।
श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने यूपीए-2 से समर्थन वापस ले लिया है। हालाँकि डीएमके ने सरकार को शुक्रवार तक का समय दिया है। डीएमके का कहना है कि अगर सरकार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रस्ताव में संशोधन का प्रस्ताव संसद में पास होने पर समर्थन पर पुनर्विचार करेंगे।
सुबह 11:48 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 304 अंक की कमजोरी के साथ 18,989 पर है। निफ्टी (Nifty) 84 अंक की गिरावट के साथ 5751 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 1.40% की कमजोरी है। बीएसई स्मॉलकैप में 1.43% और बीएसई मिडकैप में 1.33% की गिरावट है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 2.60% नीचे है। सेंसेक्स के 25 शेयरों में गिरावट है, जबकि 5 शेयरों में मजबूती है। सबसे ज्यादा गिरावट ओएनजीसी में है। इसका शेयर 4.47% नीचे है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2013)
Add comment