मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार हुआ।
साइप्रस (Cyprus) संसद द्वारा बेलआउट बिल को खारिज किये जाने से बाजार में अस्थिरता रही, जबकि फरवरी 2013 में नये रिहायशी निर्माण में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 4 अंक यानी 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 14,456 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 8 अंक यानी 0.26% की कमजोरी के साथ 3229 पर और एसएंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 4 अंक यानी 0.24% की कमजोरी के साथ 1548 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude OIl) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का अप्रैल वायदा भाव 0.91 डॉलर चढ़ कर 92.71 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का मार्च फ्यूचर 0.30 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,611.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2013)
Add comment