ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने निवेशकों को सेल (SAIL) के ओएफएस (OFS) को खरीदने से बचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि कारोबारी साल 2014 में सेल का परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन कमजोर बना रहेगा। इसकी मुख्य वजह घटती इस्पात माँग, उच्च निर्धारित लागत और परियोजना विस्तार में देरी है। कंपनी ने कारोबारी साल 2015 तक अपने बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन क्षमता को 12.5 मिलियन टन से बढ़ा कर 24.0 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है।
आज सेल का ऑफर फॉर सेल शेयर बाजार में खुल गया है और इसका फ्लोर मल्य 63 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2013)
Add comment