शेयर मंथन में खोजें

अगले सप्ताह आईआईपी (IIP) आँकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर : ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers)

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiars) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार की नजर चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी।
इसके साथ ही बाजार फरवरी माह के आईआईपी (IIP) आँकड़ों पर भी नजरें बनाये रखेगा। 
अगले सप्ताह इन्फोसिस (Infosys) समेत कई कंपनियों के नतीजें घोषित होने वाले हैं, जिनमें रिलायंसस इंडस्ट्रीयल इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Industrial Infrastructure), अल्काली मेटल्स (Alkali Metals), गोवा कार्बन (Goa Carbon), डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (Development Credit Bank), केमफैब एल्कलीज(Chemfab Alkali) और गृह फाइनेंस (Gruh Finance) आदि कंपनियाँ शामिल हैं। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2013)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"