शेयर मंथन में खोजें

पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयर चढ़े

निवेश योजना की खबर के बाद से पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के शेयर में मजबूती का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 106 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 10:57 बजे कंपनी का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ 105.60 रुपये पर है।
कंपनी विभिन्न परियोजनाओं पर 3450.81 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 28 मार्च 2013 को हुई कंपनी के निदेशक बोर्ड की बैठक में निवेश योजना को मंजूरी दे दी गयी।
कंपनी इआर में विभिन्न सब-स्टेशनों के स्पिलिट बस अरेंजमेंट पर 135.16 करोड़ रुपये, आरएपीपी 7 एंड 8 पार्ट - ए के संलग्न ट्रांसमिशन सिस्टम पर 100.40 करोड़ रुपये, श्रीकाकुलम एरिया पार्ट - सी में ईस्ट कॉस्ट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड तथा एनसीसी पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एलटीओए जेनरेशन प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर सिस्टम पर 514.20 करोड़ रुपये, श्रीकाकुलम एरिया पार्ट - बी में ईस्ट कॉस्ट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड तथा एनसीसी पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एलटीओए जेनरेशन प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर सिस्टम पर 2514.88 करोड़ रुपये, वेस्टर्न रीजन में रिएक्टर्स पार्ट - 2 की स्थापना पर 92.83 करोड़ रुपये, वेस्टर्न रीजन में एसएलडीसी के एससीएडीए/ईएसएस सिस्टम के विस्तार और अपग्रेडेशन पर 53.62 करोड़ रुपये और ईस्टर्न रीजन में एसएलडीसी के एससीएडीए/ईएसएस सिस्टम के विस्तार और अपग्रेडेशन पर 39.720 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"