निवेश योजना की खबर के बाद से पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) के शेयर में मजबूती का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 106 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 10:57 बजे कंपनी का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ 105.60 रुपये पर है।
कंपनी विभिन्न परियोजनाओं पर 3450.81 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 28 मार्च 2013 को हुई कंपनी के निदेशक बोर्ड की बैठक में निवेश योजना को मंजूरी दे दी गयी।
कंपनी इआर में विभिन्न सब-स्टेशनों के स्पिलिट बस अरेंजमेंट पर 135.16 करोड़ रुपये, आरएपीपी 7 एंड 8 पार्ट - ए के संलग्न ट्रांसमिशन सिस्टम पर 100.40 करोड़ रुपये, श्रीकाकुलम एरिया पार्ट - सी में ईस्ट कॉस्ट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड तथा एनसीसी पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एलटीओए जेनरेशन प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर सिस्टम पर 514.20 करोड़ रुपये, श्रीकाकुलम एरिया पार्ट - बी में ईस्ट कॉस्ट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड तथा एनसीसी पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एलटीओए जेनरेशन प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर सिस्टम पर 2514.88 करोड़ रुपये, वेस्टर्न रीजन में रिएक्टर्स पार्ट - 2 की स्थापना पर 92.83 करोड़ रुपये, वेस्टर्न रीजन में एसएलडीसी के एससीएडीए/ईएसएस सिस्टम के विस्तार और अपग्रेडेशन पर 53.62 करोड़ रुपये और ईस्टर्न रीजन में एसएलडीसी के एससीएडीए/ईएसएस सिस्टम के विस्तार और अपग्रेडेशन पर 39.720 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)
Add comment