शेयर बाजार में टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 99.70 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:23 बजे कंपनी का शेयर 2.92% की बढ़त के साथ 96.90 रुपये पर है।
पावर क्षेत्र की नियामक संस्था सीईआरसी ने कंपनी को कोयले की बढ़ती कीमतों के हिसाब से बिजली की दरें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सीईआरसी के मुताबिक टाटा पावर को गुजरात स्थित अपनी 4,000 मेगावाट मुंद्रा अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना के लिए आयातित ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। कंपनी की मुंद्रा यूएमपीपी परियोजना आयातित कोयले पर निर्भर है, जिसके लिए प्रति वर्ष लगभग 1.2 करोड़ टन कोयले की आवश्यकता है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2013)
Add comment