आईटी (IT) क्षेत्र की चौथी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1% बढ़ा है।
जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1729 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1716 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी मामूली बढ़ी है। इस अवधि में कंपनी की आय 9613 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में विप्रो की आय 9588 करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस (EPS) 7.00 रुपये से बढ़कर 7.04 रुपये हो गयी।
कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कुल मुनाफा 19% बढ़ कर 6636 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है, जबकि 2011-12 में कंपनी को 5573 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 17% बढ़ कर 37685 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष 32205 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस (EPS) 22.75 रुपये से बढ़ कर 27.05 रुपये हो गयी है।
नतीजे की खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर भाव पर दिखायी देगा। हालाँकि बीएसई में गुरुवार को कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 1.68% के नुकसान के साथ 368.65 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2013)
Add comment