नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में टाटा एलेक्सी (Tata Elaxi) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 195 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:41 बजे कंपनी का शेयर 4.40 रुपये यानी 2.19% की कमजोरी के साथ 196.80 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 8.13 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 8.26 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 2% की गिरावट आयी है। जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 12% बढ़ कर 163 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में यह 145 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2013)
Add comment