नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 287.50 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 9:40 बजे कंपनी का शेयर 3.70 रुपये यानी 1.26% की कमजोरी के साथ 289.40 रुपये पर है।
कारोबारी साल की चौथी तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 23.35% की कमी आयी है। जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 2564 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 3345 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2186 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की आय 2% बढ़ी है। इस अवधि में कंपनी की आय 4363 करोड़ रुपये रही है। पिछली तिमाही में विप्रो की आय 4278 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2013)
Add comment