हिस्सदारी बेचने की खबर के बाद से शेयर बाजार में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 688.60 रुपये तक ऊपर चला गया। जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अभी इसकी उछाल में कमी आयी। बीएसई में सुबह 10:21 बजे कंपनी का शेयर 76.20 रुपये यानी 13.28% की मजबूती के साथ 650.05 रुपये पर है।
जेट एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) को अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कंपनी 10 रुपये मूल कीमत के 273 लाख शेयरों को एतिहाद को बेचेगी। यह शेयर 754.74 रुपये के भाव से बेचे जायेंगे। इस तरह यह सौदा 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। इस सौदे की मंजूरी अभी सरकार और नियामक से लेनी बाकी है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2013)
Add comment