ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार की नजर घरेलू अर्थव्यवस्था में विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों और भारतीय मुद्रा की चाल पर बनी रहेगी।
इसके अलावा, अगले सप्ताह कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किये जायेंगे, जिनमें अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), लैंको इंडस्ट्रीज (Lanco Industries), अडानी पावर (Adani Power), हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors), रैनबैक्सी लैब (Ranbaxy Lab), एबीबी (ABB), जीटीएल इन्फ्रा (GTL Infra), गति (Gati) और एस्सार ऑयल (Essar Oil) आदि कंपनियाँ शामिल हैं।
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स के अनुसार आगामी सप्ताह अप्रैल महीने के एचएसबीसी सर्विस पीएमआई आँकड़ों के साथ-साथ मार्च माह के आईआईपी (IIP) आँकड़ों का भी बाजार को इंतजार रहेगा।
इसके साथ ही 7 मई को मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (EGOM) की होने वाली बैठक पर भी बाजार निगाहें बनाये रखेगा, जिसमें घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतें लगभग दुगुना करने पर विचार सहमति बन सकती है। (शेयर मंथन, 04 मई 2013)
Add comment