सोमवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला रुख रहा।
कारोबार की शुरुआत में अप्रैल 2013 में खुदरा बिक्री में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से बाजार में मुनाफावसूली रही, हालाँकि कारोबार के अंत में डॉव जोंस 27 अंक यानी 0.18% की कमजोरी के साथ 15,092 पर रहा। नैस्डैक 2 अंक यानी 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 3439 पर और एसएंडपी 500 सूचकांक एकदम सपाट रहा और 1634 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude OIl) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का जून वायदा भाव 0.30 डॉलर बढ़ कर 95.47 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का मई फ्यूचर 5.60 डॉलर की मजबूती के साथ 1,439.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 14 मई 2013)
Add comment