नतीजों की खबर के बाद से कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 329.30 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:44 बजे कंपनी का शेयर 3.30% की बढ़त के साथ 323.85 रुपये पर है।
जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 5414 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 4013 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 35% की वृद्धि हुई है। इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 19,419 करोड़ रुपये के मुकाबले 2% बढ़ कर 19,905 करोड़ रुपये रही है।
कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 17% बढ़ कर 17356 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल यह 14788 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 9% बढ़ कर 68303 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष 62415 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 28 मई 2013)
Add comment