वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई। 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 90 अंक चढ़ कर बंद हुआ।
नैस्डैक में दमदार कारोबार हुआ। नैस्डैक 1.14% की बढ़त के साथ 156 अंक चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजार हरे निशान में बंद हुए। वहीं गिफ्ट निफ्टी की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
बाजार आज रिकॉर्ड स्तर पर खुला, लेकिन इसके बाद ऊपरी स्तर पर भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार ने नही केवल शुरुआती बढ़त गंवाई बल्कि लाल निशान में भी फिसला। हालाकि बाद में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। लगातार नए रिकॉर्ड बनाने के बाद आज मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भारी बिकवाली देखी गई। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में 3-4% तक
की भारी गिरावट देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,948 का निचला स्तर छुआ वहीं 67,539 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,915 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,110 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,322 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,894 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.14% या 94 अंक चढ़ कर 67,221 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.02% या 3 अंक गिर कर 19993 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.13% या 59 अंक गिर कर 45,511 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 270 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस (TCS) 2.88%, इन्फोसिस 1.67% और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.25% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं बायबैक का भाव बढ़ाने के कारण एलऐंडटी (L&T) 1.72% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 2.94%, बीपीसीएल (BPCL) 4.22%, पावर ग्रिड 3.57% और एनटीपीसी (NTPC) 3.29% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टेक्समैको रेल रहा जिसमें 14.53% की भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं जिंदल शॉ 13.42%, मगध शुगर 12.38% और कोचिन शिपयार्ड 11.49% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में भेल (BHEL) 10.15%, ट्यूब इन्वेस्ट 8.82%, एसजेवीएन (SJVN) 8.40% और जेएस डब्लू एनर्जी 7.91% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं बीईएमएल (BEML) 11.23%, रामकृष्ण फोर्जिंग 9.96%, एचबीएल (HBL) पावर 9.32% और राइट्स (RITES) 9.52% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुए। आईटीआई (ITI) में लगातार दूसरे दिन बढ़िया खरीदारी दिखी और शेयर 12.02% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ब्लू डार्ट 3.22%, राणे (मद्रास) 3.51% और मेट्रो ब्रांड्स 1.46% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 12 सितंबर, 2023)
Add comment