शेयर मंथन में खोजें

लगातार तीसरे दिन बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 570, निफ्टी 159 अंक गिर कर बंद

अमेरिका के सेंट्रल बैंक की पॉलिसी की वजह से अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। यूए, फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। डाओ 75 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 350 अंक फिसला। नैस्डैक पर 1.5% की भारी गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में 0.75% तक की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय बाजार गिरावट पर खुले।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,129 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,609 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,708 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,849 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,592 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,277 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.85% या 571 अंक गिर कर 66,230 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.80% या 159 अंक गिर कर 19,742 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.68% या 761 अंक गिर कर 44,624 पर बंद हुआ। स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एमऐंडएम (M&M) 3.11%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 2.82%, सिप्ला 2.69% और एसबीआई (SBI) 2.15% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.36%, डॉ रेड्डीज 0.95%, बीपीसीएल (BPCL) 0.77% और इन्फोसिस 0.77% तक चढ़ कर बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एसजेवीएन (SJVN) रहा, जिसमें सरकार के ओएफएस के जरिए हिस्सा बिक्री के फैसले का असर दिखा और शेयर 13.09% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं अपोलो टायर्स में 2.68% तक की कमजोरी देखी गई। इसकी वजह गुजरात में मजदूरों के लंबी अवधि के सेटलमेंट समझौते को रिन्युअल की मांग पूरी नहीं होने से इकाई में उत्पादन ठप है। एचडीएफसी बैंक में गिरावट का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा और शेयर आज भी 0.66% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं सिरमा एसजीएस (SGS) 3.59% तक चढ़ कर बंद हुआ। मॉर्गन स्टैनली की सकारात्मक रिपोर्ट के कारण शेयर में तेजी दिखी।

इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़त दिखी उसमें केएसबी (KSB) लिमिटेड रहा जिसमें 13.54%, ईकेआई (EKI) एनर्जी 10.17%, डिशमैन कार्बोजेन 9.42% और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 7.26% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में अनुपम रसायन 5.07%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 5.76% और एनएचपीसी 5.68% और केपीआईटी टेक 4.54% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 21 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"