वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच डाओ जोंस 75 अंक गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार को डाओ जोंस 150 अंक फिसलकर बंद हुआ था। नैस्डैक पर लगातार चौथे दिन बढ़त देखने को मिली।
अमेरिका में शटडाउन का खतरा टल गया। अमेरिका की कर्ज सीमा को 45 दिनों के लिए बढ़ाने पर सहमति बन गई। अब अमेरिका में 17 नवंबर तक शटडाउन नहीं होगा। यूरोप के बाजारों में 1-1.3% तक की गिरावट देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,344 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,813 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,480 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,623 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,243 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,566 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.48% या 316 अंक गिर कर 65,512 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.56% या 109 अंक गिर कर 19,529 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.42% या 185 अंकों की गिरावट के साथ 44,399 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 19500 के नीचे फिसला। आज के कारोबार पर एनर्जी से लेकर ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़ों का असर देखा गया।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 3.78%, आयशर मोटर्स 2.77%, हिन्डाल्को 2.58% और मारुति सुजुकी 2.49% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो 1.64%, बजाज फाइनेंस 2.01%, टाइटन 1.51% और बजाज फिनसर्व 1.35% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में वेदांता रहा जिसमें कारोबार को 6 अलग-अलग कारोबार में विभाजित करने के फैसले से शेयर 3.68% तक चढ़ कर बंद हुआ।
वहीं शेयर बाजार में आज अपनी पारी शुरू करने वाली जेएस डब्लू इंफ्रा की लिस्टिंग हुई और आखिर में 32.18% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा महानगर गैस
में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और शेयर 7.80% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसकी वजह जेफरीज की ओर से रेटिंग डबल अपग्रेड कर होल्ड से खरीदारी की राय दी है। साथ ही
लक्ष्य 1100 रुपये से बढ़ाकर 1320 रुपये कर दी है। वहीं जेएस डब्लू ग्रुप की ओर से हिस्सा खरीद की खबर से हाइडलबर्ग सीमेंट में 7.04% तक की तेजी दिखी।
वहीं कुछ चुनिंदा शेयरों में बढ़िया उछाल देखने को मिला। मेट्रो ब्रांड्स 12.36%, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.06%, पीएनबी हाउसिंग 6.94% और सीई इन्फो सिस्टम 6.14% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स (MCX) पर भी दबाव देखा गया और शेयर 4.54% कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा डेल्टा कॉर्प 4.10% और गुजरात फ्लोरोकार्बन 3.63% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर, 2023)
Add comment