वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिका में अहम आंकड़े जारी होने से पहले बाजार में दायरे वाला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस निचले स्तर से 175 अंक सुधरकर सपाट बंद हुआ।
नैस्डैक पर मामूली गिरावट देखने को मिली। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,762 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,096 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,589 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,676 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,243 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,501 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.55% या 364 अंक चढ़ कर 65,996 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.55% या 108 अंक चढ़ कर 19,653 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.33% या 147 अंक चढ़ कर 44,361 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 4.05%, बजाज फिनसर्व 5.97%, टाइटन 2.90% और इंडसइंड बैंक 2.35% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 0.80%, कोल इंडिया 0.54%, एशियन पेंट्स 0.33% और ओएनजीसी (ONGC) 0.41% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज रहा जिसमें दूसरी तिमाही के बेहतर अपडेट के कारण शेयर 19.64% तक का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बाजार में लिक्विडिटी प्रबंधन के लिए ओएमओ (OMO) यानी ओपन मार्केट ऑपरेशंस करने के बाद पीएनबी (PNB) गिल्ट्स 17.19% तक की शानदार मजबूती देखने को मिली। वहीं दूसरी तिमाही के शानदार अपडेट से कल्याण ज्वैलर्स में 10.13% तक का उछाल देखा गया। इसके अलावा एमसीएक्स (MCX) को नए प्लैटफॉर्म पर ट्रेडिंग शुरू करने की मंजूरी जल्द मिलने की खबर से शेयर 4.64% बढ़त के साथ बंद हुआ।
वहीं कुछ चुनिंदा आईटी (IT) शेयरों में तेजी देखने को मिली जिसमें सास्केन टेक 11.73% और क्विक हील 11.98% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा केमिकल शेयरों में पंजाब केमिकल्स में 10.38% तक की तेजी देखी गई। महिंद्रा हॉलिडेज भी 7.64% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में एडेलवाइस 5.55%, सोम डिस्टिलरीज 3.41%, मेट्रो ब्रांड्स 3.55% और रेस्टोरेंट्स ब्रांड्स एशिया 2.61% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर, 2023)
Add comment