वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। कमजोर शुरुआत के बाद डाओ जोंस बढ़त के साथ बंद हुआ। रोजगार के मजबूत आंकड़ों से अमेरिकी बाजार में उछाल दिखा। नैस्डैक भी बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोप के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। इजरायल-हमास के बीच चल रहे तनाव का असर भारतीय बाजार पर साफ तौर पर दिखा।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,434 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,790 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,480 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,589 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,797 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,113 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.73% या 483 अंक गिर कर 65,512 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.72% या 141 अंक गिर कर 19,653 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.07% या 474 अंक गिर कर 43,886 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 4.90%, हीरो मोटोकॉर्प 2.73%, एचडीएफसी लाइफ 2.50% और महिंद्रा ऐं महिंद्रा 2.17% तक गिर कर बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 1.50%, एचसीएल (HCL) टेक 1.22%, टाटा कंज्यूमर 1% और टीसीएस (TCS) 0.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.69%, जीएमआर एयरपोर्ट्स 6.25%, इरकॉन इन्टरनेशनल 6.11% और सेनको गोल्ड 5.69% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
गिरावट वाले बाजार में भी ऑयल इंडिया में 5.24% तक की तेजी देखी गई। वहीं नए प्लैटफॉर्म पर ट्रेडिंग कारोबार शुरू करने को लेकर सेबी (SEBI) टेक्निकल कमिटी से मंजूरी मिलने के बाद एमसीएक्स (MCX) 1.93% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों में जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 9.04%, यूको बैंक 6.48%, आईबी रियल एस्टेट 5.46% और एनबीसीसी (NBCC)5.32% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं बढ़िया खरीदारी वाले शेयरों में आटीआई (ITI) 11.98%, केयर लिमिटेड 10.31%, क्विक हील 6.02% और आनंद राठी वेल्थ 3.87%तक की बढ़त के साथ बंद हुए। कुल मिलाकर इक्विटी के साथ कमोडिटी मार्केट पर भी इजरायल-हमास के बीच युद्ध का असर देखने को मिला।
(शेयर मंथन, 09 अक्टूबर, 2023)
Add comment