वैश्विक बाजारों से दोबारा मजबूत संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त देखी गई।
निचले स्तर से 200 अंकों के सुधार के साथ डाओ जोंस 65 अंक चढ़ कर बंद हुआ। नैस्डैक में 0.7% या 97 अंक चढ़ कर बंद हुआ। ज्यादातर फेड के सदस्य दरों में एक और बढ़ोतरी के पक्ष में दिखे। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,339 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,577 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,772 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,843 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,530 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,693 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.10% या 65 अंक गिर कर 66,408 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.09% या 17 अंक गिर कर 19,794 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.18% या 82 अंक चढ़ कर 44,599 पर बंद हुआ। दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज सुस्ती देखने को मिली। IT की दिग्गज कंपनी टीसीएस के नतीजों का असर भी बाजार पर देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 1.77%, बीपीसीएल (BPCL) 1.80%, मारुति सुजुकी 1.62% और एनटीपीसी (NTPC) 1.21% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल (HCL) टेक 1.80%, टेक महिंद्रा 2.65%, नतीजों के बाद टीसीएस का शेयर 1.80% और अपोलो हॉस्पिटल 2.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एमएमटीसी (MMTC) रहा जिसमें 19.88% का ऊपरी सर्किट लगा। इसके अलावा लिंडे इंडिया में 13.80% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मॉयल (MOIL) में 7.95% और अच्छे नतीजों से प्लास्टिबेंड्स इंडिया में 12.97% तक की मजबूती दिखी। इसके अलावा दूसरे शेयर जिनमें बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें मिसेज बेक्टर्स फूड 8.29%, ओरिएंट सीमेंट 8.30%, निप्पॉन लाइफ इंडिया 8.13% और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल 7.94% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों में लक्ष्मी ऑर्गेनिक 5.53%, थेमिस मेडिकेयर 3.92%, एमसीएक्स (MCX) 2.62% और डेल्हीवेरी 2.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 12 अक्टूबर, 2023)
Add comment