शेयर मंथन में खोजें

मासिक निपटान के दिन सेंसेक्स 901, निफ्टी 265 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में 100 अंकों की कमजोरी दिखी। नैस्डेक 2.5% गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक में पिछले 8 महीने में किसी कारोबारी सत्र के दौरान
सबसे बड़ी गिरावट थी। यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली।

 गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। अमेरिकी बाजार में बॉन्ड यील्ड में उछाल से बाजार पर दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी तिमाही के नतीजों का भी असर देखा गया। बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। छह दिनों में निफ्टी करीब 4.8% टूटा। निफ्टी ने चार महीने का निचला स्तर छुआ। जून 2023 के बाद पहली बार 19,000 के नीचे फिसला। वहीं निफ्टी बैंक भी 6 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया । 6 दिनों में निवेशकों ने करीब 24 लाख करोड़ रुपये गंवाए। इसके अलावा मिडकैप-स्मॉलकैप भी 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 63,093 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,774 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 18,838 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,042 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 42,105 का निचला स्तर छुआ वहीं 42,716 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.41% या 901 अंक गिर कर 63,148 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.39% या 265 अंक गिर कर 18,857 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.29% या 552 अंक गिर कर 42,280 पर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.02%, बजाज फाइनेंस 3.54%, एशियन पेंट्स 3.28% और यूपीएल (UPL) 3.29% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक रहा जो दमदार नतीजों से 1.74% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा आईटीसी 0.38% तक चढ़ कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डेल्टा कॉर्प रहा जिसमें 5.45% तक की भारी गिरावट देखी गई। वहीं आरबीएल बैंक 4.04% नुकसान के साथ बंद हुआ। सोनाटा सॉफ्टवेयर में 8.23% तक की मजबूती देखी गई। सोना बीएलडब्लयू प्रीसिजन भी 6.51% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में वेलस्पन इंडिया 7.31%, एस्टर डीएम हेल्थकेयर 6.26%, सुप्रीम इंडस्ट्रीज 4.80% और एमएमटीसी (MMTC) 4.97% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोर बाजार में भी चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। प्रिज्म जॉनसन 12.02%, गार्डेन रीच 8.66%, जेएस डब्लू एनर्जी 6.74% और एंजेल वन 4.77% तक चढ़ कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 26 अक्टूबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"