वैश्विक बाजारों से बुधवार (01 नवंबर) को स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दूसरे दिन शानदार उछाल दर्ज की गयी। डॉव जोंस 125 अंक की तेजी के साथ 33,000 के ऊपर बंद हुआ। निचले स्तर से इसमें 265 अंकों का सुधार दिखा। यूरोप के बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 63,550 का निचला स्तर छुआ, वहीं 63,896 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 18,974 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,096 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 42,589 का निचला स्तर छुआ वहीं 42,815 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.44% या 284 अंक गिर कर 63,591 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% या 90 अंक गिर कर 18,989 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.34% या 145 अंक गिर कर 42,701 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 3.37%, एसबीआई लाइफ 2.32%, कोल इंडिया 2.42% और एशियन पेंट्स 2.04% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.54%, बीपीसीएल (BPCL) 2.19%, हिन्डाल्को 0.70% और बजाज ऑटो 0.57% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयर में जेएसपीएल (JSPL) रहा जिसमें 7.69% तक की बड़ी गिरावट देखी गई। इसके अलावा स्टार हेल्थ 5.57% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज में 13.39% तक की मजबूती देखने को मिली। इसके अलावा ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज 11.46% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें थंगामलई ज्वैलर्स 10% तक के गिरावट के साथ बंद हुआ। ईएमआई में 7.57% तक की कमजोरी देखने को मिली। केयर लिमिटेड 6.96% और एनआईआईटी (NIIT) लिमिटेड 5.40% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
कमजोर बाजार में भी कुछ चुनिंदा शेयरों में बढ़िया खरीदारी भी देखने को मिली। जीएफएल लिमिटेड 11.46%, जियोजित फाइनेंशियल 7.67%, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 7.55% और आनंद राठी वेल्थ 6.04% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 01 नवंबर, 2023)
Add comment