वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में खरीदारी का दौर जारी रहा। लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ डाओ जोंस में 160 अंकों का उछाल रहा।
वहीं कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस ने 35,000 का स्तर भी छुआ। वहीं नैस्डैक और एसऐंडपी पर मामूली बढ़त रही। यूरोप के बाजार में भी खरीदारी वाला माहौल देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की 50 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर पर बिकवाली देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,507 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,358 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,627 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,875 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,064 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,421 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.47% या 306 अंक चढ़ कर 65,982 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.46% या 90 अंक चढ़ कर 19,765 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.09% या 40 अंक गिर कर 44,161 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.5%, टेक महिंद्रा 3.1%, टीसीएस (TCS) 3.1% और एचसीएल टेक 2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 1.2%, ऐक्सिस बैंक 1% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार फोकस में रहने वाले शेयरों में मणप्पुरम फ्यूचर्स रहा जिसमें 6.5% तक की तेजी रही। वहीं बजाज फाइनेंस 2% तक चढ़ कर बंद हुआ। रेटगेन ट्रैवल 1 और सीडीएसएल (CDSL) 1.25% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें जीआईसी 8%,कोफोर्ज फ्यूचर्स 6.2%, सीईएससी (CESC) 5% और स्टरलाइट टेक 9.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें ज्योति लैब 5%, ला ओपाला 4.4%, कल्याण ज्वैलर्स 4.4% और उषा मार्टिन 3.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 16
नवंबर, 2023)
Add comment