इस गुरुवार को मानक सूचकांकों में फीकी गतिविधि देखी गयी, निफ्टी 10 अंक नीचे बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 5 अंक नीचे रहा। क्षेत्र (सेक्टर) के आधार पर देखें तो रियलिटी शेयरों में कुछ खरीदारी देखी गयी, जबकि फार्मा और हेल्थकेयर सूचकांकों में 1% से अधिक की गिरावट आयी।
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने आज के कारोबार पर कहा कि तकनीकी रूप से देखें तो आज एक आशाजनक शुरुआत के बाद बाजार में उच्च स्तरों पर एकदिनी (इंट्राडे) मुनाफावसूली देखी गयी। हालाँकि उनके मुताबिक बाजार की अल्पकालिक बनावट अब भी सकारात्मक है। वे कहते हैं, हमारा विचार है कि निफ्टी-50 को लगातार 19850 और सेंसेक्स को 66800 के करीब प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीकांत चौहान के अनुसार कारोबारियों (ट्रेडर) के लिए अभी 19850/66800 के ये स्तर प्रमुख प्रतिरोध क्षेत्र के रूप में कार्य करेंगे। इन स्तरों के नीचे रहने तक कमजोर धारणा जारी रहने की संभावना है। इस माहौल में निफ्टी 19700-19675 तक और सेंसेक्स 65800-65600 तक फिसल सकते हैं। दूसरी ओर, 19850/66800 के स्तरों से ऊपर निकल जाने के बाद निफ्टी 19950-19975 और सेंसेक्स 67100-67300 की ओर बढ़ सकते हैं।
(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment