वैश्विक बाजारों से शुक्रवार (24 नवंबर) को अच्छे संकेत देखने को मिले। डॉव जोंस 565 अंक उछलकर दिन की ऊँचाई पर बंद हुआ। एक दिन की छुट्टी के बाद जापान के बाजार में तेजी देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में 0.25% तक का उछाल देखा गया।
वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,894 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,101 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,769 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,833 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,221 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,416 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 0.07% या 48 अंक गिर कर 65,970 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.04% या 7 अंक गिरकर 19,795 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.44% या 191 अंक चढ़ कर 43,769 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 4%, ओएनजीसी (ONGC) 4%, कोल इंडिया 3.6% और बजाज फाइनेंस 2.8% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
वहीं, इस हफ्ते निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 6.55%, बजाज ऑटो 5.3%, बीपीसीएल (BPCL) 5.3% और डिवीज लैब 4.6% तक की बढ़त के के साथ बंद हुए। पावर शेयरों में भी इस हफ्ते बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। सीजी पावर (CG Power) 10.3%, भेल (BHEL) 7.6%, जेएस डबल्यू एनर्जी 5.4% और एनएचपीसी (NHPC) 4% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। प्रेस्टीज एस्टेट्स 5.7%, ओबेरॉय रियल्टी 3.7%, महिंद्रा लाइफस्पेस 3%, फिनिक्स मिल्स 2.6% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इस हफ्ते मेटल शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली। जिंदल स्टेनलेस 7%, हिंदुस्तान कॉपर 3.7%, एनएमडीसी (NMDC) 3% और हिन्डाल्को 2.2% तक चढ़ कर बंद हुए।
ऑटो शेयरों में भी इस हफ्ते खरीदारी देखी गई। ट्यूब इन्वेस्टमेंट 9.5%, हीरो मोटोकॉर्प 6.4%, यूनो मिंडा 6% और टीवीएस (TVS) 3.2% तक उछलकर बंद हुए। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखी गई। इंडियन बैंक 5.5%, सेंट्रल बैंक 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 24 नवंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment