वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस ऊपरी स्तर से फिसलकर दिन के निचले स्तर के पास सपाट बंद हुआ तो वहीं नैस्डेक में 23 अंकों की गिरावट रही।
यूरोप के बाजारों में मिला जुला प्रदर्शन देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,610 का निचला स्तर छुआ वहीं 67,070 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,016 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,159 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,255 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,765 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.13% या 86 अंक चढ़ कर 66,988 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.18% या 36 अंक चढ़ कर 20,133 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.19% या 84 अंक गिर कर 44,482 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक 3.10%, आयशर मोटर्स 2.22%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.23% और अपोलो हॉस्पिटल 1.97% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 1.59%, एलटीआई माइंडट्री 0.93%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.97% और अदाणी पोर्ट्स 1.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज का कारोबार आईपीओ (IPO) लिस्टिंग के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा। टाटा ग्रुप का शेयर टाटा टेक NSE पर 140% प्रीमियम पर 1200 रुपये पर लिस्ट हुआ और आखिर में 1313 रुपये पर बंद हुआ। वहीं गांधार ऑयल की भी बंपर लिस्टिंग हुई। गांधार ऑयल 169 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 76.33% प्रीमियम पर 298 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं फेडबैंक फाइनेंशियल की सुस्त लिस्टिंग हुई। फेडबैंक फाइनेंशियल NSE पर 1.5% डिस्काउंट पर 138 लिस्ट पर लिस्ट हुआ।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डेल्टा कॉर्प रहा जिसमें बाजार बंद होने के समय जीएसटी टैक्स डिमांड मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिलने की खबर से 5.71% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं अमेरिकी कंपनी foot locker के साथ करार से मेट्रो ब्रांड्स में 3.17% का उछाल दिखा। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें न्यू इंडिया एश्योरेंस 10%, एनबीसीसी (NBCC) 8.71%, सुप्रीम इंडस्ट्रीज 7.52% और इंडिया सीमेंट 7.85% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में इंडियन बैंक 5.23%, थॉमस कुक 4.99%, टेस्टी बाइट 5.12% और टीवीएस (TVS) श्रीचक्र 4.58% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2023)
Add comment