शेयर मंथन में खोजें

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी रही।

 डाओ जोंस करीब 60 अंक चढ़कर पर बंद हुआ। नैस्डैक में भी 55 अंकों की तेजी रही। गिफ्टी निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,142 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,552 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,365 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,482 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,807 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,077 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.28% या 168 अंक गिर कर 71,315 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.18% या 38 अंक गिर कर 21,418 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.57% या 276 अंक गिर कर 47,868 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 175 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 60 अंकों का मामूली सुधार दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 3.1%, हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज 1.8%, सन फार्मास्यूटिकल्स 1.5% और बजाज फाइनेंस 1.1% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.3%, आईसीआईसीआई बैंक 1.7%, जेएस डबल्यू स्टील 1.6% और आईटीसी (ITC) 1.5% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में स्पाइसजेट रहा जिसमें 20% का उछाल रहा। गो फर्स्ट को खरीदने की दौड़ में शामिल होने से शेयर में तेजी रही। वहीं आर्मेनिया से डिफेंस सिस्टम की खरीद की खबर से भारत डायनामिक 9% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एनर्जी कारोबार अलग करने और सब्सिडियरी के गठन को बोर्ड मंजूरी मिलने से शेयर में 6% की तेजी देखी गई। इसके अलावा जायडस लाइफसाइंस को यूएसएफडीए से दो दवाओं की मंजूरी से शेयर 5.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें जियोजित फाइनेंशियल 14%, टीमलीज 8.1%, आईआरएफसी (IRFC) 12.8% और जेके टायर 11% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली उसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 4%, स्वान एनर्जी 3.8%, रैडिको खेतान 3.2% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 18 दिसंबर, 2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"