वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार 9 दिनों से तेजी का रुख बना हुआ है। डाओ जोंस 250 अंक उछलकर नयी ऊंचाई पर बंद हुआ है।
नैस्डैक 100 अंक उछलकर 15,000 हजार के पार बंद हुआ। S&P 500 नए रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गया है। यूरोप के बाजारों में भी अच्छा कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। हालाकि उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बाजार में ऊपरी स्तर पर भारी मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,302 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,913 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,087 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,593 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,
203 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,166 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.30% या 931 अंक गिरकर 70,506 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.41% या 303 अंक गिर कर 21,150 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.89% या 426 अंक गिर कर 47,445 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.4%, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.5% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 6%, यूपीएल (UPL) 4.5%, टाटा स्टील 4.2% और अदाणी एंटरप्राइजेज 5.6% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एनबीएफसी शेयर रहे जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एआईएफ (AIF) पर सख्ती का असर देखने को मिला। आईबी हाउसिंग फाइनेंस 11.6%, पीरामल एंटरप्राइजेज 8.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं नए कारोबार के अधिग्रहण से वरुण बेवरेजेज 5.75% और ऑयल इंडिया 6% तक के उछाल के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों में आज जमकर बिकवाली देखने को मिली। इंडियन ओवरसीज बैंक 10%, यूको बैंक 8.6%, सेंट्रल बैंक 8.3% और पंजाब ऐंड सिंध बैंक 8% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में भारी बिदवाली देखी गई उसमें पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल 10%, आईबी रियल एस्टेट 10.5%, एनबीसीसी (NBCC) 10% और श्रीराम प्रॉपर्टीज 9% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें विजया डायग्नोस्टिक्स 8.22%, हैटसन एग्रो 5%, वी मार्ट रिटेल 5% और वोल्टास 3.5% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 20 दिसंबर, 2023)
Add comment