शेयर मंथन में खोजें

बाजार में लगातार चौथे दिन शानदार तेजी, सेंसेक्स 72,000 के पार निकला

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दमदार कारोबार देखा गया।

 डाओ जोंस में 160 अंकों का उछाल रहा तो वहीं नैस्डैक 82 अंक चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजार कल बंद थे। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई़।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,474 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,120 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,496 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,676 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,807 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,347 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.98% या 701 अंक चढ़ कर 72,038 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1% या 213 अंक चढ़ कर 21,655 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.17% या 557 अंक चढ़ कर 48,282 पर बंद हुआ। 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 4.4%, अल्ट्राटेक सीमेंट 4%, बजाजा ऑटो 3.8% और टाटा मोटर्स 3% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 1.3%, ओएनजीसी (ONGC) 0.77%, अदाणी एंटरप्राइजेज 0.6% और अदाणी पोर्ट्स 0.44% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में एलआईसी (LIC) का शेयर फोकस में रहा। कंपनी का शेयर 5% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं कंसाई नैरोलेक के मुंबई के लोअर परेल में जमीन बिक्री के करार के ऐलान के बाद शेयर में 4% तक की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा डालमिया भरत 4% और उत्तराखंड में ऑर्डर मिलने से विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया में भी 3% की तेजी दिखी।  

जिन शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई उसमें लॉयड इंजीनियरिंग 5%, आइनॉक्स विंड 4.5%, बामर लॉरी 4.2% और सफारी इंडस्ट्रीज 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें 3M इंडिया 14%, एचपीएल इलेक्ट्रिक 10%, शांति गियर्स 9.4% और सोना बीएल डब्लयू 6% तक चढ़ कर बंद हुए। 

आज तीन कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। मुफ्ती NSE पर 280 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 282.35 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं हैप्पी फोर्जिंग्स NSE पर 850 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1000 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं RBZ ज्वैलर्स की शेयर बाजार की पारी सुस्ती के साथ की। RBZ ज्वैलर्स 100 रुपये के इश्यू प्राइस के करीब ही NSE पर लिस्ट हुआ।

(शेयर मंथन, 27 दिसंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"