शेयर मंथन में खोजें

बाजार में आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली,निफ्टी 76 अंक, सेंसेक्स 379 अंक गिरकर बंद

साल के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार के लिए सुस्त संकेत देखने को मिले। ज्यादातर वैश्विक बाजारों में छुट्टी है।

गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। ज्यादातर बाजारों के बंद होने से वैश्विक बाजारों से ज्यादा संकेत नहीं मिले। भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,614 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,333 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,556 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,756 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,690 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,223 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.53% या 379 अंक गिर कर 71,892 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.35% या 76 अंक गिर कर 21,666 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.98% या 473 अंक गिर कर 47,762 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 3%, सन फार्मा 2.85%, कोल इंडिया 2.7% और सिप्ला 2.42% तक की मजबूती साथ बंद हुए। गिरावट वाले बाजार में आज फार्मा इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3.6%, लार्सन ऐंड टूब्रो 2.6%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.7% और अल्ट्राटेक 2.5% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए। दिसंबर महीने में कमजोर ऑटो बिक्री के आंकड़े से शेयरों पर दबाव देखने को मिला। आयशर मोटर में लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

आज के कारोबार में आदित्य बिड़ला फैशन का शेयर फोकस में रहा। कंपनी का शेयर 7.5% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं ल्यूपिन में 6% तक की शानदार बढ़त देखने को मिली। जोमैटो में भी 3.5% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं लगातार तेजी में रहने वाले वोडाफोन आइडिया में आज दबाव देखने को मिला। कंपनी ने स्टारलिंक के साथ करार की खबर पर सफाई आने के बाद शेयर 5.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एनएलसी (NLC) इंडिया 4.3%, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन 4.2%,360 वन डब्लूएएम (WAM) 3.6% और अशोक लेलैंड 3% तक गिर कर बंद हुए। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें आलोक इंडस्ट्रीज 20%,वीएसटी (VST)इंडस्ट्रीज में ब्लॉक डील के बाद शेयर 20%, स्पार्क (SPARC) 11% और लेमन ट्री होटल्स 9.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। मोतीलाल ओसवाल (MOSL) ने लेमन ट्री होटल्स पर खरीदारी की राय के साथ लक्ष्य 135 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है।

(शेयर मंथन, 2 जनवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"