वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। साल के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस 200 अंक सुधरने के बाद 25 अंक ऊपर बंद हुआ।
IT में भारी बिकवाली से नैस्डैक 1.6% या करीब 250 अंक गिर कर बंद हुआ। नैस्डैक पर कारोबार के लिहाज से पिछले 3 महीने में सबसे खराब दिन रहा। यूरोप के बाजार में भी दायरे के बीच मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,304 का निचला स्तर छुआ,वहीं 71,862 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,500 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,677 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,481 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,799 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.75% या 536 अंक गिर कर 71,357 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.69% या 149 अंक गिर कर 21,517 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.12% या 57 अंक गिर कर 47,705 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 220 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 4.5%, अदाणी एंटरप्राइजेज 2%, इंडसइंड बैंक 2% और आईटीसी (ITC) 1.4% तक की मजबूती साथ बंद हुए। शेयर बायबैक पर विचार के लिए 8 जनवरी को बोर्ड बैठक की खबर से बजाज ऑटो के शेयर में उछाल दिखा। वहीं आज आईटीसी में 56 लाख शेयरों के कई सौदे हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ज्यादातर मेटल रहे। इसमें हिन्डाल्को 4%, जेएस डब्लू स्टील 3.9%, टाटा स्टील 3.2% तक गिर कर बंद हुए। वहीं एलटीआई माइंडट्री 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में पैसालो डिजिटल का शेयर फोकस में रहा और शेयर 7% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं कैनरा बैंक में 3.2% तक की बढ़त देखने को मिली। एलऐंडटी फाइनेंस में भी 2.3% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं ऑर्डर मिलने के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर 2.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अदाणी ग्रुप का शेयर आज फोकस में रहा। सुप्रीम कोर्ट से हिन्डनबर्ग रिपोर्ट मामले में राहत मिली है। सेबी (SEBI) पहले ही 24 में से 22 मामलों में रिपोर्ट दे चुकी है। बाकी 2 मामलों में रिपोर्ट 3 महीने में पूरी करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली। अदाणी एनर्जी 12%, अदाणी टोटल गैस 10%, अदाणी ग्रीन 5.6% और अदाणी पावर 5% तक के उछाल के साछ बंद हुए।
वहीं आज के कारोबार में मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। नाल्को में 6.8% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं एनएलसी इंडिया 4.5%, आयनॉक्स (INOX) विंड 3.6%, और केन्स टेक्नोलॉजी 3.3% तक गिर कर बंद हुए। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें आयनॉक्स ग्रीन एनर्जी 16.4%,स्पार्क (SPARC) 15%, शोभा लिमिटेड 12% और जय भारत मारुति 10% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 3 जनवरी, 2024)
Add comment