वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 275 अंक फिसलकर सपाट बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक पर लगातार पांचवे दिन भी बिकवाली देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,780 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,156 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,629 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,749 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,823 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,382 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.25% या 178 अंक चढ़ कर 72,026 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.24% या 52 अंक चढ़ कर 21,711 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.08% या 37 अंक गिर कर 48,159 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर करीब 250 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 340 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 3%, टीसीएस (TCS) 2%, एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree) 1.5% और एसबीआई लाइफ (SBI Life) 1.5% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 1.65%, नेस्ले में शेयर विभाजन के एक्स डेट का असर दिखा और शेयर 1.6% कमडोरी के साथ बंद हुआ। वहीं यूपीएल (UPL) 1.06% और सन फार्मा 1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में जीई (GE) पावर 12%, सुला विनयार्ड 12%, एनएचपीसी (NHPC) 4% और यूबीएस (UBS) की ओर से लक्ष्य बढ़ाए जाने से शेयर 3.3% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें डीसीएम (DCM) श्रीराम 5%, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स 5.3%, पूर्वांकरा 5% और जेटीईकेटी (JTEKT) 4.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें सुबेक्स 14%,गुजरात थेमिस बायो 11%, स्पार्क (SPARC) 11% और एंड्यूरेंस टेक 10.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 5 जनवरी, 2024)
Add comment