वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुआ।
डाओ जोंस पर 375 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच आखिर में 15 अंक ऊपर बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की कमजोरी देखी गई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,982 का निचला स्तर छुआ, वहीं 72,721 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,715 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,928 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47,
408 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,874 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.18% या 847 अंक चढ़कर 72,568 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.14% या 247 अंक चढ़कर 21,894 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.57% या 271 अंक चढ़कर 47,710 पर बंद हुआ। आज के बाजार में आईटी शेयरों का बोलबाला रहा। इन्फोसिस और टीसीएस के नतीजों ने बाजार में जोश भरा। लार्जकैप और मिडकैप आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इन्फोसिस 8%, ओएनजीसी 5%, टेक महिंद्रा 4.6% और एलटीआई माइंडट्री 4.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.4%, अपोलो हॉस्पिटल 1.3%, अल्ट्राटेक 1.2% और एचडीएफसी लाइफ 1% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन लिमिटेड रहा जिसमें 10% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं बैजल प्रोजेक्ट्स को टाटा पावर से ऑर्डर मिलने से शेयर 6.3% तक चढ़ कर बंद हुआ। अच्छे नतीजों से टीसीएस (TCS) 4% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं 0.9% इक्विटी सौदे के बाद नायका यानी एफएसएन ई कॉमर्स के शेयर में 3.1% की गिरावट देखने को मिली। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें मेट्रोपोलिस रहा जिसमें 6% की गिरावट देखने को मिली। वहीं 5 पैसा कैपिटल 5.55%, ऑलकार्गो टर्मिनल्स 4.6% और एमसीएक्स (MCX) 3.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें अवंती फीड्स 10%, कर्नाटक बैंक 7.4%, कोफोर्ज 6% और आईआरसीटीसी (IRCTC) 6% तक की तेजी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 11 जनवरी, 2024)
Add comment