वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। इस साल पहली बार जापान के बाजार में कमजोरी देखी गई। 6 दिनों की तेजी के बाद निक्केई (Nikkei) में गिरावट रही।
अमेरिकी बाजार में कल छुट्टी थी। यूरोप के बाजारों में 0.5-0.75% तक की गिरावट देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। हालाकि निफ्टी ने 22,124 का नया रिकॉर्ड बनाया और सेंसेक्स ने 73,427 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,960 का निचला स्तर छुआ, वहीं 73,427 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,970 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,124 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 48,003 का निचला स्तर छुआ वहीं 48,305 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.27% या 199 अंक गिर कर 73,129 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.29% या 65 अंक गिर कर 22,032 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.07% या 33 अंक गिर कर 48,125 पर बंद हुआ। आज के बाजार में आईटी शेयरों पर दबाव दिखा। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 100 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर करीब 300 अंक फिसला। निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 175 अंक फिसला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3%, टाटा स्टील 1.8%, टाइटन 1.7% और आईटीसी 1.3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 2.5%, एचसीएल (HCL TECH) 2.07%, विप्रो 2% और एनटीपीसी (NTPC) 1.90% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कैपरी ग्लोबल रहा जिसमें 16% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं पेटीएम पर यूबीएस (UBS) के कवरेज की शुरुआत से शेयर 4.7% तक चढ़ कर बंद हुआ। एंजेल वन में 15% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं शेयर बाजार में आज अपनी पारी की शुरुआत करने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी (CNC) करीब 12 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और आखिरकार बाजार बंद होने पर 30 फीसदी चढ़ कर बंद हुआ।
वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें कमजोर नतीजों से जियो फाइनेंशियल के शेयर में 6.7% की गिरावट देखने को मिली। वहीं धनलक्ष्मी बैंक 6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया में 4.5% तक की कमजोरी रही। साथ ही नायका में 3.8% तक की गिरावट देखने को मिली । शेयर में आज ब्लॉक डील भी देखने को मिला। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें आईटीआई (ITI) 20%, अतुल ऑटो 10%, प्रताप स्नैक्स 9% और एलआईसी (LIC) 5% तक की तेजी के साथ बंद हुए। एलआईसी का शेयर आज शेयरधारकों के 889 रुपये के ब्रेक इवेन के स्तर पर पहुंचा।
(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2024)
Add comment