शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच निफ्टी 110, सेंसेक्स 314 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी कायम रही।

250 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 100 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक और S&P 500 पर 0.5% की गिरावट रही। दिसंबर में रिटेल बिक्री 0.3% से बढ़कर 0.6% पर पहुंच गया। यूरोप के बाजारों में 1-1.5% तक की कमजोरी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय
बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,665 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,451 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,285 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,539 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,431 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,184 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.44% या 314 अंक गिर कर 71,187 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.51% या 110 अंक गिर कर 21,462 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.76% या 351 अंक गिर कर 45,713 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 180 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 520 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 280 अंक सुधरा।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक (HDFC) 3.4%, टाइटन 2.5%,LTI माइंडट्री 11% और एनटीपीसी (NTPC) 3.3% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.8%, सिप्ला 2.2%, टेक महिंद्रा 2.1% और टाटा मोटर्स 1.6% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज रहा जिसमें 29% तक की शानदार तेजी देखने को मिली। वहीं पीसीबीएल (PCBL) यानी फीलिप्स कार्बन ब्लैक 12% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। आईईएक्स (IEX) में आज भी दबाव दिखा और शेयर 7% के गिरावट के साथ बंद हुआ। 

वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें आईटीआई (ITI) रहा जिसमें 5.2% की गिरावट देखने को मिली। वहीं हैपिएस्ट माइन्ड्स में 4.8% तक की कमजोरी देखने को मिली। धानुका एग्रीटेक 4.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा न्यूजेन सॉफ्टवेयर में 4.2% तक की गिरावट देखने को मिली । जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें अजमेरा रियल्टी रहा जिसमें कीस्टोन रियल्टर्स के साथ रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए करार किए जाने की खबर से शेयर 14% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं शोभा लिमिटेड में भी 11% की शानदार तेजी देखने को मिली। होटल कंपनी EIH एसोसिएटेड 10% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं Dassault Aviation के साथ करार किए जाने की खबर से डायनामेटिक टेक के शेयर में 9.1% तक की तेजी रही।

(शेयर मंथन, 18 जनवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"