वैश्विक बाजारों से बेहतर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में शानदार उछाल देखा गया। डाओ जोंस 200 अंकों के उछाल के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक में भी 1.4% या 200 अंकों की तेजी देखी गई। यूरोप के बाजारों में 1% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत देखने को मिली। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,543 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,895 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,575 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,670 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45, 558 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,250 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.70% या 496 अंक उछलकर 71,683 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.75% या 160 अंक चढ़कर 21,622 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.03% या 12 अंकों की माूली गिरावट के साथ 45,701 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 3.7%,भारती एयरटेल 3.5%, टाटा स्टील 2.6% और एनटीपीसी (NTPC) 3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.2%, एचडीएफसी बैंक (HDFC) 1%,कोटक बैंक 0.66% और डिवीज लैब 0.25% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आरवीएनएल (RVNL) रहा जिसमें 20% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं आईआरएफसी (IRFC) 10% तक का बड़ा उछाल देखा गया। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। वहीं आरती इंडस्ट्रीज को केमिकल सप्लाई के लिए मिले कॉन्ट्रैक्ट की खबर से शेयर में 11% तक की शानदार तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से इनोवा कैपटैब का शेयर 3.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें प्रताप स्नैक्स रहा जिसमें 6.2% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं एसिलिया सॉल्यूशंस में 5% तक की कमजोरी देखने को मिली। टार्क (TARC) 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा डिक्सन टेक में 3.33% तक की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के नोएडा प्लांट पर डीआरआई (DRI) यानी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की ओर से मटीरियल के रीक्लासिफिकेश मामले में जांच करने से शेयर पर दबाव दिखा। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन रहा जिससे शेयर 16.3% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं हुडको (HUDCO) में भी 15% की शानदार तेजी देखने को मिली। इरकॉन (IRCON) इंटरनेशनल 12% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं लगातार ऑर्डर मिलने से एनबीसीसी (NBCC) शेयर 8.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 जनवरी 2024)
Add comment