वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। गुरुवार को डाओ जोंस में 240 अंकों का उछाल रहा।
शुक्रवार को 60 अंकों की बढ़त के साथ डाओ जोंस नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। 6 दिनों की लगातार तेजी के बाद नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखने को मिली। गिफ्टी निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,880 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,010 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,429 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,763 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,111 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,660 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.76% या 1241 अंक चढ़ कर 71,941 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.80% या 385 अंक चढ़ कर 21,738 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.28% या 576 अंक चढ़ 45,442 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) रहा जिसमें 7.6% तक की तेजी रही। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज 6%, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 7% और कोल इंडिया 6.3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 2.5%, आईटीसी (ITC) 1%,इन्फोसिस 0.90% और एलटीआई माइंडट्री 1% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में शक्ति पंप्स रहा जिसमें अच्छे नतीजों और लगातार ऑर्डर मिलने से शेयर में 20% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं बाजार के दौरान आए वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स में 9% तक की तेजी देखी गई। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर में ऑर्डर मिलने से 5% और अच्छे नतीजों से बीपीसीएल (BPCL) 4% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं आईआरबी (IRB) इन्फ्रा में 19% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। साथ ही एनबीसीसी (NBCC) में भी 11% तक की मजबूती देखने को मिली। एसजेवीएन (SJVN) भी 10% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। डेल्हीवेरी में 7% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक रहा जिसमें कमजोर नतीजों से 11.5% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं एसबीआई (SBI) कार्ड्स में 6% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं ड्रेजिंग कॉर्प 5.5% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। असाही इंडिया ग्लास के शेयर में भी 5.3% तक की कमजोरी देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 29 जनवरी 2024)
Add comment