वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में नए रिकॉर्ड्स का चलन बरकरार है। डाओ जोंस 225 अंक उछलकर नयी ऊंचाई पर बंद हुआ।
एसऐंडपी (S&P 500) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। IT शेयरों में दमदार खरीदारी से नैस्डैक में 1% का उछाल देखने को मिला। US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.1% के नीचे आ गया है। आज से अमेरिकी फेड यानी FOMC की 2 दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। कल शाम ब्याज दरों पर यूएस फेड का फैसला आएगा। यूरोप के बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूत के साथ शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,076 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,142 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,502 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,813 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,206 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,679 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.11% या 802 अंक गिर कर 71,140 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.99% या 215 अंक गिर कर 21,522 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.16% या 75 अंक गिर 45,368 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 2.4% तक की तेजी रही। वहीं टाटा मोटर्स 1.66%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1% और आयशर मोटर्स 0.82% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 5.2%, टाइटन 3.3%, अल्ट्राटेक 3% और एनटीपीसी (NTPC) 2.85% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में ऑर्किड फार्मा रहा जिसे यूरोप में दवा की मंजूरी के बाद शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। वहीं खराब नतीजों से कोरोमंडल इन्टरनेशनल
7.6% की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों से आईटीसी (ITC) का शेयर 2.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में भी 4% की कमजोरी देखने को मिली।कमजोर बाजार में भी जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली उसमें टाटा इन्वेस्टमेंट 20%, शक्ति पंप्स 16%, हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज 14% और आईआरबी (IRB) इन्फ्रा 14% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें टूरिज्म फाइनेंस रहा जिसमें 7% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं वेदांता फैशंस में 7% तक का नुकसान देखने को मिला। बोरोसिल रिन्युएबल भी 6% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कमजोर नतीजों से जुबिलेंट इंग्रेविया के शेयर में भी 5.2% तक की कमजोरी देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2024)
Add comment