वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। आईएमएफ (IMF) ने वैश्विक वृद्धि का अनुमान बढ़ाया। यूएस फेड पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया।
अमेरिकी बाजार में नए रिकॉर्ड्स का चलन बरकरार है। डाओ जोंस 135 अंक उछलकर नयी ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से नैस्डैक में 0.75% की गिरावट देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाद में बाजार में तेजी देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,846 का निचला स्तर छुआ,वहीं 71,851 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,449 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,741 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,071 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,180 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.86% या 612 अंक चढ़ कर 71,752 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.95% या 204 अंक चढ़ कर 21,726 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.39% या 629 अंक चढ़ 45,997 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 280 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 900 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 920 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज रहा जिसमें शानदार नतीजे के कारण 5% तक की तेजी रही। वहीं आयशर मोटर्स 3.6%, दमदार नतीजों से सन फार्मा 3.2% और डिवीज लैब 3.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो रहा जिसमें कमजोर नतीजों से शेयर 4%, टाइटन 1%, टाटा कंज्यूमर 0.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पीबी फिनटेक रहा जिसमें 10% तक की शानदार बढ़त देखी गई। वहीं गॉडफ्रे फिलिप्स 9.5% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। शानदार नतीजों से वेलस्पन लिविंग में 8% तक की तेजी देखी गई। वोल्टास का शेयर भी 7% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली उसमें डीसी डबल्यू (DCW) 13%, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 11.5%, बोनस शेयर की सिफारिश से पैसालो डिजिटल में भी 11.2% तक का उछाल दिखा । वहीं केपीआई (KPI) ग्रीन एनर्जी में 10% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें सुब्रोस 7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। सांदूर मैंगनीज में 6.5% तक का नुकसान देखने को मिला। थॉमस कुक भी 5.8% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में भी 5.2% तक की कमजोरी देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2024)
Add comment