वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में दमदार उछाल देखा गया। डाओ जोंस 370 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।
नैस्डैक, एसऐंडपी (S&P) 500 1.25% तक की तेजी रही। यूरोप के बाजारों में सुस्त कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, सेंसेक्स भी 73,000 के पार निकला। हालाकि ऊपरी स्तर पर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,949 का निचला स्तर छुआ,वहीं 73,089 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,805 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,126.80 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,901 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,892 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.61% या 440 अंक चढ़ कर 72,086 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.72% या 156 अंक चढ़ कर 21,854 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.47% या 218 अंक गिर कर 45,971 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 280 अंक फिसल कर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 1000 अंक फिसल कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 920 अंक फिसल कर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 10% तक की तेजी रही। वहीं पावर ग्रिड 4.4%, ओएनजीसी (ONGC) 4% और अदाणी पोर्ट्स 3.4% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स रहा जिसमें 3%, ऐक्सिस बैंक 1.66%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1.4% और एचडीएफसी बैंक 1.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एनबीसीसी (NBCC) रहा जिसमें 20% तक की शानदार बढ़त देखी गई। वहीं ITDC यानी इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 10% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट में 8% तक की तेजी देखी गई। वहीं RBI की कार्रवाई का असर पेटीएम पर खत्म नहीं हो रहा है, शेयर लगातार दूसरे दिन 20% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली उसमें पंजाब ऐंड सिंध बैंक 20%,टेक्समैको इन्फ्रा 12.3%, बीईएमएल (BEML) लैंड एसेट्स 20% तक का उछाल दिखा । वहीं शिपिंग कॉरपोरेशन में 16% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें बीकाजी फूड्स रहा जिसमें नतीजों के असर के तौर पर 6% तक का नुकसान देखने को मिला। मैक्स हेल्थकेयर में 4.5% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं सिटी यूनियन बैंक 4.5% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयर में भी 4% तक की कमजोरी देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 02 फरवरी 2024)
Add comment