वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 140 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ। नैस्डैक करीब 100 अंकों के सुधार के साथ 10 अंक चढ़ कर बंद हुआ।
यूरोप के बाजार भी हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह तेजी टिकी नहीं और बाजार में गिरावट देखने को मिला। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,938 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,559 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,860 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,053 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,620 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,063 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.05% या 34 अंक गिर कर 72,152 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% या 1 अंक चढ़ कर 21,930 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.28% या 128 अंक चढ़ कर 45,818 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से 120 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 250 अंक फिसलकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रहा जिसमें 3.7% तक की तेजी रही। वहीं जेएस डब्लू स्टील 2.2%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.15% और एचडीएफसी लाइफ 2% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईटी शेयर रहे। टेक महिंद्रा 2.3% और इन्फोसिस में 2% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं पावर ग्रिड 2.3% और अदाणी पोर्ट्स 1.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में ईआईएच (EIH) रहा जिसमें दमदार नतीजों से शेयर में 20% तक की शानदार बढ़त देखी गई। वहीं सरकार की ओर जीएसटी मामले में गेमिंग कंपनियों को राहत मिलने की खबर के बीच डेल्टा कॉर्प में 10% तक बढ़त देखी गई। वहीं आरबीआई की ओर से किए गए कार्रवाई के बाद रेगुलेटरी चिंताओं को दूर करने के प्रयास का असर पेटीएम के शेयर में दिखा और शेयर 10% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं 26 फरवरी को शेयर विभाजन पर बोर्ड बैठक की खबर से केनरा बैंक के शेयर में 7% तक का उछाल देखा गया।
नतीजों के कारण जिन शेयरों में असर देखने को मिला उसमें ट्रेंट रहा जिसमें 19% का शानदार उछाल देखा गया। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में भी 4% की तेजी देखी गई। दमदार नतीजों से एचबीएल (HBL) पावर के शेयरों में 2.6% तक की बढ़त देखने को मिली। कमजोर नतीजों से एआईए इंजीनियरिंग में 6.8% तक की कमजोरी देखने को मिली। इसके अलावा जिन शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली उसमें यूको बैंक 20%,एसीई यानी एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट 12.3% और जेनसोल इंजीनियरिंग में 10.5% तक का उछाल दिखा । वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें आईएफजीएल रिफ्रैक्टरीज का शेयर 13.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। एनएलसी इंडिया 9.5%,अरविंद स्मार्टस्पेसेज 6.9% और रेडिंग्टन 6.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 7 फरवरी 2024)
Add comment