वैश्विक बाजारों से से स्थिर संकेत देखने को मिले। कल अमेरिकी बाजार बंद थे। हालाकि एशियाई बाजारों में अच्छा कारोबार देखने को मिला।
यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बाजार ने आखिरी घंटे में रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,215 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,510 का निचला स्तर छुआ,वहीं 73,130 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,046 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,215 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46,368 का स्तर छुआ वहीं 47,137 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.48% या 349 अंक चढ़ कर 73,057 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.34% या 75 अंक चढ़ कर 22,122 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.20% या 559 अंक चढ़ कर 47,094 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 100 अंकों का सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 550 अंक संभला। वहीं निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 750 अंकों का सुधार दिखा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड रहा जिसमें 4.3% तक की तेजी रही। वहीं इन्वेस्टर्स डे में लोन ग्रोथ के बजाए मैनेजमेंट का निवेशकों की आय बढ़ाने पर फोकस से 2.65% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऐक्सिस बैंक में भी 2.5% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं एनटीपीसी (NTPC) में 2.2% की तेजी रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प रहा जिसमें 4% तक की कमजोरी देखी गई। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक बिक्री घटने से FY25 आय ग्रोथ पर 12% तक के असर पड़ने की संभावना है। वहीं ई ऑक्शन प्रीमियम तीसरी तिमाही के 117% से घटकर चौथी तिमाही में सिर्फ 40% रहने की संभावना से कोल इंडिया के शेयर पर आज भी दबाव दिखा और शेयर 3.2% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं बजाज ऑटो 2.5% और आयशर मोटर्स 2% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स रहा जिसमें 13.5% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं स्नोमैन लॉजिस्टिक्स में भी 11% तक की मजबूती देखने को मिली। जैगल प्रीपेड में 14% तक का शानदार उछाल देखने को मिला और जेएस डब्लू इन्फ्रा को जेएनपीटी से कार्गो के रख-रखाव के लिए ऑर्डर मिलने से 3% की तेजी देखने को मिली।
तेजी वाले बाजार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें रेप्रो इंडिया 14%, ताज जीवीके (GVK) होटल 13%, सोनी के साथ विलय पर दोबारा बातचीत शुरू होने की खबर से ज़ी एंटरटेनमेंट में 7% का उछाल दिखा। वहीं सोना बीएल डब्लू में भी 4.2% तक की मजबूती दिखी। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में न्यू इंडिया एश्योरेंस 5.5%, फेडरल बैंक 5.3%, लगातार तेजी के बाद आज एमआरपीएल (MRPL) में 4.9% और अरविंद स्मार्टस्पेसेज में 4.75% की कमजोरी दिखी।
(शेयर मंथन, 20 फरवरी, 2024)
Add comment