वैश्विक बाजारों से दमदार संकेत देखने को मिले। जापान के बाजार में आज छुट्टी है। अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही और नई ऊंचाई पर बंद हुआ। डाओ जोंस 450 अंक उछलकर पहली बार 39,000 के पार निकला।
कुछ दिनों के कंसोलिडेशन के बाद S&P 500 पर भी नया रिकॉर्ड बना। नैस्डैक पर 1 साल में सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल देखने को मिला। नैस्डैक में 3% का बड़ा उछाल देखने को मिला और 16,000 के पार निकला। NVIDIA की रैली के दम पर IT शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजारों में भी 1.5% तक की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की भी मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालाकि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया।
सेंसेक्स ने 73,022 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,414 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,186 का निचला स्तर तो 22,297 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,723 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,245 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.02% या 15 अंक गिर कर 73, 143 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.02% या 5 अंक गिर कर 22,213 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.23% या 108 अंक गिर कर 46,812 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 120 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 30 अंक सुधरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व रहे जिसमें 1.60%, डॉ रेड्डीज 1.30%, एसबीआई (SBI) लाइफ 1.30% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.12% तक की तेजी रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल (HCL) टेक रहा जिसमें 1.3% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं बीपीसीएल (BPCLमें दबाव दिखा और शेयर 1.20% गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं जेएस डब्लू स्टील 1.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स में 1.05% तक की कमजोरी देखी गई।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें श्रीराम प्रॉपर्टीज 10%, इंटेलेक्ट डिजाइन 6.8%, सोना बीएल डब्लू प्रिसिजन में पीएलआई स्कीम के तहत एक प्रोडक्ट को मंजूरी मिलने से 6% तक की तेजी दिखी। इसके अलावा ऑर्किड फार्मा की किडनी से जुड़ी दवा की अर्जी को मंजूरी मिलने से शेयर 6% चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें एसएमएल (SML) इसूजू 20%, वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स 12%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 10% और उषा मार्टिन 9% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें प्रताप स्नैक्स रहा जिसमें 6.25% तक की कमजोरी रही। कंपनी की ओर से हिस्सा बिक्री की खबर पर आईटीसी (ITC) से किसी तरह की बातचीत होने से इनकार करने के बाद शेयर में दबाव दिखा। वहीं कीस्टोन रियल्टर्स 5%, एफएसीटी (FACT) 4.5%, एनएचपीसी (NHPC) 2.8% और देवयानी इंटरनेशनल 2.4% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 23 फरवरी, 2024)
Add comment