वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। जापान के बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। चीन के बाजारों में लगतार नौ दिनों से तेजी जारी है।
बाजारों में रिकॉर्ड तेजी बरकरार है। डाओ जोंस ने 60 अंकों की उछाल के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। हल्की बढ़त के साथ S&P 500 पर भी नया रिकॉर्ड बना। आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से नैस्डैक 0.3% की मामूली गिरावट देखने को मिली। यूरोप के बाजार भी हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार हुआ और आखिर में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स ने 72,667 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,092 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,075 का निचला स्तर तो 22,202 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,513 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,893 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.48% या 352 अंक गिर कर 72,790 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.41% या 90 अंक गिर कर 22,122 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.50% या 235 अंक गिर कर 46,576 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 120 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक सुधरकर बंद हुआ। बैंक निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स रहा जिसमें ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से रेटिंग घटाने से 4% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं अपोलो हॉस्पिटल में दबाव दिखा और शेयर 2.7% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं मेटल शेयरों पर आज दबाव देखने को मिला और 2.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा डिवीज लैब में 2% तक की कमजोरी देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो रहा जिसमें ऑर्डर मिलने से शेयर 2.5% तक की तेजी रही। वहीं पावर ग्रिड 2%, बीपीसीएल (BPCL) 17% और टाटा कंज्यूमर में 1.4% तक की तेजी रही।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें वॉकहार्ट फार्मा रहा जिसमें कंपनी की ओर से क्यूाईपी (QIP) के जरिए फंड जुटाने की खबर से शेयर में 8% तक की तेजी रही। खराब नतीजों से रेन इंडस्ट्रीज के शेयर में 6.8% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं एल्केम लैब पर टैक्स चोरी की आरोप से शेयर इंट्राडे में करीब 13% तक टूटा। कारोबार के आखिरी घंटे में
कंपनी की ओर से खबर पर सफाई आने के बाद शेयर 6.5% तक की कमजोरी दिखी। वहीं जेनेसिस इंटरनेशनल भी 4.6% चढ़ कर बंद हुआ।
इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें एसएमएल (SML) इसूजू 15%, शोभा लिमिटेड 10%, जय भारत मारुति 9.5% और ग्लफ ऑयल लुब्रिकेंट्स 8.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें न्यू इंडिया एश्योरेंस रहा जिसमें 5.2% तक की कमजोरी रही। वहीं गुजरात पीपावाव 4.7%, ताज जीवीके (GVK) होटल्स 4.3% और टिमकेन इंडिया 4.3% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 26 फरवरी, 2024)
Add comment