वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 25 अंक चढ़ कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 0.5% तक की गिरावट देखी गई।
चौथी तिमाही का जीडीपी संशोधित होने के बाद 3.2% पर रहा। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला प्रदर्शन रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 72,099 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,730 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,860 का निचला स्तर तो 22,060 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 45,662 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,329 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.27% या 195 अंक चढ़ कर 72,500 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.14% या 31 अंक चढ़ कर 21,983 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.34% या 158 अंक चढ़ गिर कर 45,963 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 120 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 400 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में 560 अंकों का सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 4.2%, बजाज ऑटो 3.7%, एलटीआई माइंडट्री 2.20% और आयशर मोटर्स 2.2% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर्स रहा जिसमें 1.8%, इंडसइंड बैंक 1.65%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.5% और ब्रिटानिया 1.2% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे श्रीराम फाइनेंस रहा जिसके निफ्टी NEXT50 से बाहर होने पर 4% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर भी 3.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं स्वान एनर्जी का QIP बंद हुआ और कंपनी ने 3300 करोड़ रुपये जुटाए। शेयर 3.2% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें बर्जर पेंट्स 10%, हिन्दुस्तान कॉपर 6.5%, न्यूजेन सॉफ्टवेयर 7.5% और त्रिवेणी टर्बाइन 7% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें मैक्स हेल्थकेयर रहा जिसमें 7.5% तक की कमजोरी रही। वहीं रेल विकास निगम लिमिटेड में 6.1%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 5.3% और टोरेंट पावर 4% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 29 फरवरी, 2024)
Add comment