वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में 75 अंकों की मजबूती रही। IT शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक 130 अंक चढ़ कर बंद हुआ।
अमेरिकी फेड की दौ दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 71,933 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,490 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,793 का निचला स्तर तो 21,978 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,259 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,602 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.01% या 736 अंक गिर कर 72,012 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.08% या 238 अंक गिर कर 21,817 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.41% या 191 अंक गिर कर 46,385 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में 1.26% या 185 अंक गिर कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप में 1.27% या 595 अंक गिर कर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 4.3% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में ब्लॉक डील से शेयर 4.10% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में 3.5% और सिप्ला में 3.5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस रहा जिसमें 1.4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं बजाज ऑटो में 1.4% तक की बढ़त देखने को मिली। कोटक बैंक 0.66% और हिन्डाल्को में 0.60% तक की मामूली बढ़त देखने को मिली।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टोरेंट पावर रहा जिसमें 6.5% तक की तेजी रही। वहीं सफायर फूड्स में 4% की बढ़त रही। जेबीएम ऑटो (JBM) को बिजली से चलने वाले बस यानी इलेक्ट्रिक बस के लिए ऑर्डर मिलने से शेयर 1.2% तक की मजबूती रही। वहीं एक्साइड इंडस्ट्रीज 3.5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें अंबर एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 6% तक की कमजोरी दिखी। वहीं गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट 5.6%, क्रिसिल 5% और एसजेवीएन (SJVN) में 4.3% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें आईओएल (IOL) रहा जिसमें 12.3% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं त्रिवेणी टर्बाइन में 5.75% की बढ़त देखने को मिली। रेनबो चिल्ड्रेन 5% और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 5% तक चढ़ कर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 19 मार्च,2024)
Add comment