वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले।अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी रही। बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुए।
डाओ जोंस पर 160 अंकों के दायरे में कारोबार देखा गया और आखिर में 30 अंक फिसलकर बंद हुआ। IT शेयरों में ज्यादा कमजोरी से नैस्डैक में 0.4% की कमजोरी रही। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 72,601 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,139 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,053 का निचला स्तर तो 22,194 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,529 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,788 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.73% या 526 अंक चढ़ कर 72,996 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.54% या 119 अंक चढ़ कर 22,124 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.40% या 186 अंक चढ़ कर 46,786 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में 167 अंकों की तेजी रही, वहीं निफ्टी मिडकैप में 42 अंकों की मामूली बढ़त देखी गई। कारोबारी घंटे के आखिरी घंटे में निफ्टी मिडकैप में मुनाफावसूली देखने को मिली।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा जिसमें 4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं बजाज ऑटो ने 3.3% तक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर छुआ। मारुति सुजुकी भी 2.25% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। अदाणी पोर्ट्स 1.3% की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) रहा जिसमें 2.30% तक की कमजोरी रही। आज बाजार बंद होने के बाद यूपीएल निफ्टी 50 से बाहर हो गया और उसकी जगह श्रीराम फाइनेंस ने ली। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 2.1%, टाटा कंज्यूमर्स 2.1% और डॉ रेड्डीज 1.5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईआईएफएल फाइनेंस रहा जो 9.3% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एबीबी (ABB) पर बेहतर ब्रोकरेज से शेयर 6% तक की बढ़त रही। एस्टर डीएम हेल्थकेयर में बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिला और शेयर 7.4% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं सीडीएसएल(CDSL) में भी ब्लॉक डील देखने को मिला और शेयर 6% तक गिर कर बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी रहा जिसमें 5% की कमजोरी दिखी। वहीं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5% का नुकसान देखने को मिला। रिलैक्सो फुटवियर 5% और पीबी फिनटेक में 3.4% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट 15%, प्रीसिजन वायर 13%, अरविंद स्मार्टस्पेसेज 11.4% और जेएम फाइनेंशियल 9.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 27 मार्च 2024)
Add comment