वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस पर 300 अंकों के दायरे में कारोबार देखने को मिला और आखिर में 43 अंक गिर कर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक 37 अंक चढ़ कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की करीब 80 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 73,485 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,502 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,304 का निचला स्तर तो 22,619 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,713 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,254 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.47% या 351 अंक चढ़ कर 74,227 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.36% या 80 अंक चढ़ कर 22,514 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.92% या 436 अंक चढ़ कर 48,061 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 100 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स भी ऊपरी स्तर से करीब 275 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 200 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप पहली बार 50,000 के पार निकला और आखिर में 49,743 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप भी करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) बैंक रहा जिसमें 3.15% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। बैंक ने चौथी तिमाही में दमदार अपडेट जारी किए हैं। वहीं टाइटन भी 2% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। आयशर मोटर 1.90% और एशियन पेंट्स में 1.90% की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) रहा जो 2.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सरकार ने विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी की जिसका असर शेयर पर साफ तौर पर दिखा। वहीं अदाणी पोर्ट्स में 2.2%,बीपीसीएल (BPCL) 2% और श्रीराम फाइनेंस 1.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में SCILAL यानी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एसेट रहा जिसमें 20% का शानदार उछाल देखने को मिला। शेयर आज T2T से रोलिंग सेगमेंट में ट्रांसफर हुआ है। वहीं मजबूत तिमाही अपडेट से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 6.4% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं डाबर के शेयर पर भी दबाव दिखा और शेयर 4.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। कमजोर नतीजों और बोनस शेयर के ऐलान के बाद शेयर में कमजोरी दिखी और शेयर 4.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें कैपरी ग्लोबल रहा जिसमें 7.4% की कमजोरी दिखी। वहीं टूरिज्म फाइनेंस में 5% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं 5-पैसा कैपिटल 4.4% और एंजल वन के कमजोर कारोबारी अपडेट से शेयर में 4.2% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें जेनिसिस इंटरनेशनल 11%, जुबिलेंट फार्मोवा 10%, एल्गी इक्विपमेंट्स का शेयर 10% उछला। वहीं इंडो काउंट इंडस्ट्रीज में भी 9.5% तक की मजबूती देखने को मिली।
(शेयर मंथन, 4 अप्रैल 2024)
Add comment