वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में 530 अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं नैस्डैक भी 230 अंक गिर कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला प्रदर्शन रहा।
गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 73,947 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,361 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,427 का निचला स्तर तो 22,537 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,894 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,557 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.03% या 20 अंक चढ़ कर 74,248 पर बंद हुआ। निफ्टी सपाट बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.90% या 432 अंक चढ़ कर 48,493 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 500 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) बैंक रहा जिसमें 1.45% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं कोटक बैंक भी 2% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एसबीाई लाइफ (SBI) 1.40% और आईटीसी (ITC) में 1% की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक रहा जो 1.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1.75%,बजाज फाइनेंस 1.50% और बजाज ऑटो 1.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आवास फाइनेंशियर्स रहा जिसमें बेहतर तिमाही अपडेट से शेयर 10% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं राशि पेरिफेरल्स में भी 4% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा मुंबई में प्रॉपर्टी बिक्री के मजबूत आंकड़ों से शेयर में 3.70% तक का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 2% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें SCILAL यानी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एसेट रहा जिसमें 19% तक का शानदार उछाल देखने को मिला।
वहीं IIFL फाइनेंस का शेयर 14% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं नीलकमल का शेयर 12.6% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एक्सिकॉन टेली सिस्टम 8.20% की तेजी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें बिड़लासॉफ्ट रहा जिसमें 4% की कमजोरी दिखी। वहीं अरविंद फैशन में 3.70% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं स्पेश्यालिटी रेस्टोरेंट 3.50% और रामकृष्ण फोर्जिंग में 3.3% तक की कमजोरी रही।
(शेयर मंथन, 5 अप्रैल 2024)
Add comment